निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । विधानसभा चुनाव को लेकर आज नामांकन के सातवें दिन 08 नाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माधवचन्द्र महतो, सी पी आई से कन्हाई मालपहाडिया, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री सह भाजपा के बागी नेता सत्यानंद झा व अन्य निर्दलीय प्रत्याशी ने जिला परिषद कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी पूनम कश्यप के समक्ष नामांकन किया। वहीं 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन, जे बी के एस एस से तरुण गुप्ता व अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचन पदाधिकारी अनंत कुमार के समक्ष नामांकन किया है।
वहीं नाला विधानसभा भाजपा प्रत्याशी माधवचन्द्र महतो ने कहा कि भाजपा ने जिस प्रकार से मुझ पर विश्वास किया है। उस पर मैं खरा उतरने का कोशिश करूंगा।

नाला विधानसभा की जनता भाजपा के साथ है और इसबार भाजपा बहुत ही अंतर से जीत हांसिल करेगी।
वहीं नाला विधानसभा से सी पी आई प्रत्याशी कन्हाई मालपहाडिया ने कहा कि जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है। वह लगातार तीन बार हारने के बाद भी मैदान में डटे हुए हैं। वहीं अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा के जो प्रत्याशी हैं वह दल बदलू है। वहीं वर्तमान विधायक झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी रविंद्र नाथ महतो पर हमलावर होते हुए कहा कि जनता का उनके प्रति आक्रोश फूट पड़ा है और जनता परिवर्तन चाह रही है। जिसका लाभ उन्हें चुनाव में मिलेगा। साथ हीं उन्होंने कहा कि सी पी आई नेता स्वर्गीय विशेश्वर खां जो नाला विधानसभा से 9 बार प्रतिनिधित्व कर चुके है, उनके सपने को पूरा करना है।

वहीं भाजपा के बागी नेता सत्यानन्द झा ने हज़ारों समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे। मीडिया से बात करते हुवे कहा कि जनता के फैसले पर चुनाव लड़ रहा हूँ। भाजपा का मैं सबसे पुराना कार्यकर्ताओं में से हूँ। मैंने अपनी नॉकरी छोड़ कर भाजपा में आया था। मैंने यहाँ से भाजपा को खड़ा किया। लगभग चालीस वर्षों तक मैंने यहां से भाजपा के लिए काम किया लेकिन मेरे साथ अनन्याय हुआ। यहां से मुझे टिकट देने की बात हुई लेकिन किसी साजिश के तहत मेरा टिकट काटने का काम किया गया। वहीं जामताड़ा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने मीडिया से बात करते हुवे कहा कि यहां की जनता को जो प्यार सम्मान देखने को मिल रहा है इससे प्रतीत होता है कि इस बार जामताड़ा विधानसभा में कमल खिलेगा। और कांग्रेस विधायक को यहां की जनता सबक सिखाने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *