निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव, झारखण्ड द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में विधानसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त सभी मतदाता आवश्यक रूप से मतदान करें। इस हेतु वृहत जागरूकता फैलाने कल दिनांक 28.10.2024 को पूर्वाहन 11 से 12 बजे तक शहरी क्षेत्र के मध्य, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिए अपने माता-पिता के नाम आवश्यक रूप से मतदान करने हेतु पत्र लेखन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
वहीं इस के वृहत प्रसार हेतु सोशल मीडिया हैशटैग #MummyPapaVoteDo अभियान चलाया जाएगा।
आयोजित कार्यक्रम के तहत निर्दिष्ट समय में पत्र लेखन के पश्चात सभी बच्चे अपने पत्र को अपने अपने घर ले जाकर अपने माता-पिता को सौपेंगे एवं उनसे मतदान तिथि को मतदान करने हेतु अनुरोध किया जाएगा।
इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा कुमुद सहाय ने जिलेवासियों एवं बच्चों के अभिभावको से अपील कर कहा कि आगामी 20 नवंबर को जिले में मतदान वृहत प्रसार हेतु सोशल मीडिया हैशटैग #MummyPapaVoteDo अभियान चलाया जाएगा। इसमें सबों की सहभागिता महत्वपूर्ण है। सभी लोग इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लें एवं अपने सोशल मीडिया में पोस्ट करें।
