धनबाद । बरवाअड्डा में हुए राहुल मिश्रा मौत मामले को लेकर परिजनों ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जहां मृतक के भाई रमेश पांडे ने मीडिया को बताया कि पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई नही करने की वजह से राहुल मिश्रा की मौत हुई है। पुलिस अगर सही समय पर राहुल मिश्रा की खोजबीन करती तो वह आज जिंदा होता। वही मृतक के परिज ने स्कूल प्रबंधक पर भी गंभीर आरोप लगाए है। स्कूल प्रबंधक की मिलीभगत से राहुल मिश्रा की हत्या हुई है।
वही भाजपा विधायक राज सिन्हा ने मीडिया को बताया कि इस सरकार में कानून व्यवस्था ठप पड़ गई है। वही बरवाअड्डा पुलिस भी कानून को ताख पर रखे हुए है। पुलिस और अपराधियों की साठ-गाठ जोरों पर है। वही विधायक राज सिन्हा ने झामुमो सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
वही मृतक के भाई रमेश पांडे ने यह भी कहा कि अगर पुलिस अपराधियों को 24 घण्टे में नही पकड़ती है तो मृतक के परिजन बरवाअड्डा थाना और धनबाद एसएसपी कार्यालय का घेराव करेंगे।
बताते चले कि कुछ दिन पूर्व बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से राहुल मिश्रा का शव बरामद किया गया था। वही घटना स्थल से जरूरी सामान बरामद हुआ था।