धनबाद । झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे हैं वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक मर्सिडीज कार से 13 किलो चांदी के बर्तन व जेवर जप्त किए हैं । शुक्रवार की देर रात मैथन पुलिस ने वाहन जांच के दौरान मर्सिडीज कार संख्या (बीआर 09 एपी 0013) से लगभग 13 किलोग्राम चांदी के बर्तन व जेवर जब्त किया है। कार सवार केशव कुमार ने बताया कि वह कोलकाता से चांदी की बर्तन व ज्वेलरी खरीद कर बिहार के बेगूसराय जा रहा था। इसी दौरान डिबुडीह चेकपोस्ट पर पुलिस की जांच के दौरान वह पकड़ा गया। इस संबंध में मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि रात लगभग ढ़ाई बजे विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान मर्सिडीज़ कार को रोकर जांच की गई, तो कार के अंदर से 12 किलो 983 ग्राम चांदी के ज्वैलरी व बर्तन बरामद किया गया है। बरामद सामानों की जांच की जा रही है, कार सवार अब तक कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाएं है ।