निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । शनिवार को न्यू पॉलीटेक्निक कॉलेज, पाथरचपरा में प्रथम मतदान अधिकारी (P-I) को विधानसभा आम चुनाव के निमित्त प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के क्रम में उन्हें बताया गया कि चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने में मतदान पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पीपीटी के माध्यम से सभी को चुनाव से जुड़े उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में भलीभांति अवगत कराया गया।
उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए निर्वाचन कर्तव्यों का गंभीरता के साथ अनुपालन करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा प्रशिक्षण को ध्यानपूर्वक लें।
वहीं प्रशिक्षक के द्वारा बताया गया कि आप आयोग के नियंत्रण में काम कर रहे हैं। चुनाव कार्य को आप गंभीरता से लेंगे, किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव कराने की वैधानिक प्रक्रिया को समझ बूझ लेने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। मुख्य प्रशिक्षक एस एम इमाम ने बताया कि चुनाव में संलग्न सभी मतदान कर्मियों एवं पदाधिकारियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट करना है, इसके लिए फार्म 12 में आवेदन करना है, जिसके साथ वोटर कार्ड तथा चुनाव ड्यूटी का पत्र लगाकर देना होगा। मतदान दिवस के पहले पोस्टल बूथ पर जाकर मतदान करना अनिवार्य है।
इस मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कच्छप भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल,अंचल अधिकारी अविश्वर मुर्मू, मुख्य मास्टर ट्रेनर सैय्यद मो इमाम, मास्टर ट्रेनर हरि प्रसाद राम, दुर्गेश कुमार, राजीव कुमार, अशोक चौधरी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
