धनबाद । जिले में धूमधाम से सरहुल मनाया जा रहा है. शहर के बरमसिया के सरना स्थल भूदा में भी सरहुल पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया. बरमसिया में पूरे रीति रिवाज के साथ सरहुल पूजा की गई. सरहुल पूजा में कई लोग शामिल हुए। वही मौके पर लोगों ने बताया कि प्रकृति हमें सब कुछ देती है. आज उसी की पूजा के लिए हम सब एकत्रित हुए हैं.
सरहुल पूजा की शुरुआत साल और सखुआ के वृक्ष की पूजा के साथ हुई. आदिवासी लोगों ने वृक्षों की पूजा अर्चना की. पूजा के बाद लोगों ने मांदर बजाते और थिरकते नजर आए. वहीं लोगों ने महिलाओं की टोली के साथ पारंपरिक नृत्य किया.