निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नाला विधानसभा झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी रविंद्र नाथ महतो जिला परिषद कार्यालय नामंकन करने पहुंचे। उनके साथ नाला विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन दल के सभी पार्टीयाँ मौजूद रहे। जिला परिषद कार्यालय में अपर समाहर्ता सह आर ओ पूनम कश्यप को अपना नामांकन पर्चा देकर नामांकन दाखिल किये। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान ने एम एम प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि विकास मेरी प्राथमिकता है शिक्षा रोजगार एवं नाला का समग्र विकास होगा। झारखंड रत्न गरवा होने के बावजूद भी झारखंड राज्य पिछड़ा राज्यों में से एक है परंतु हमारे युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस गरीबी को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। हेमन्त सोरेन के द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज में बैठे अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचा रहे हैं।
वहीं जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर इरफान अंसारी ने अपना नामांकन पर्चा अनुमंडल कार्यालय में दाखिल किया। नामांकन से पूर्व इरफान अंसारी अपने आवास से कार्यकर्ताओं के साथ अनुमंडल कार्यालय जामताड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीओ के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान इरफान ने कहा कि फिर से राज्य में महागठबंधन की सरकार बन रही है, जनता भाजपा को नकार चुकी है। इस बार पूरे झारखंड से भाजपा का सुफड़ा साफ हो जाएगा। वहीं उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी सीता सोरेन पर जे एम एम पार्टी और परिवार को अपमानित करने का आरोप लगाया है। उसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में 50 वर्षों का विकास का आधार लेकर चल रहे हैं। वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पुल, पानी, स्वास्थ्य, स्कूल व अन्य विकास कार्य करने का काम किये हैं। जिस तरह से 5 साल में हम लोगों की सरकार ने जनता का विकास किया है, वह पहले कभी नहीं हुआ। आज राज्य की माता और बहनों को सम्मानपूर्वक राशि मिल रही है। इसके साथ ही कई और योजनाओं का लाभ भी प्रदेश की जनता को मिल रहा है।