धनबाद । फ्यूजन माइक्रो फाईनेंस कम्पनी कर्मी से लूट मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूटी गई रकम भी बरामद हुई है । निरसा डीएसपी रजत माणिक बाखला के नेतृत्व में टीम ने कालुबथान ओपी क्षेत्र के हुसैन टोला, उरमा गांव में छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. बुधवार को निरसा डीएसपी ने मैथन स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन कर मामले की जानकारी दी.

डीएसपी बाखला ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने 21 अक्टूबर की शाम को कालुबथान ओपी क्षेत्र के बलियापुर- कालुबथान रोड पर पिण्ड्राहाट के पास सुनसान जगह पर फ्यूजन माइक्रो फाईनेंस कम्पनी के कर्मी से नगद 41 हजार 7 सौ 20 रूपये, मोबाइल एवं अन्य सामग्री लूट लिया था. गिरफ्तार अपराधियों
में लगभग 25 वर्षीय अजहर अंसारी, लगभग 23 वर्षीय महबूब अंसारी एवं लगभग 24 वर्षीय आफताब अंसारी शामिल है, जो हुसैन टोला उरमा के निवासी है. पूछताछ में अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और तीन अन्य साथियों का नाम बताया है, जो घटना में संलिप्त था. एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही वे सभी अपराधी भी पुलिस के गिरफ्त में होगें. बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर 14 हजार 5 सौ रुपये लूटे गये रकम, वादी के आधार कार्ड बरामद किया गया है. घटना में प्रयुक्त पलसर बाइक भी बरामद हो गई है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *