झारखंड । बुधवार को झारखंड के लातेहार से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां वज्रपात की चपेट में आकर चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है । लातेहार जिला के महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत ग्राम ओरसा में वज्रपात की चपेट में आकर चार युवकों की मौत गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना दोपहर 2 बजे की है। ये सभी मजदूरी के लिए गए हुए थे। इसी दौरान शुरू हुए बारिश से बचने के लिए ये सभी ओरसा स्थित बाजार टांड़ के समीप बने पुलिया के नीचे शरण लिए हुए थे। इसी दौरान बज्रपात हुआ। जिसके चपेट में आने से सभी युवक मौके पर ही बेहोश हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में अफरा- तफरी मच गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने तुरंत घायलों के स्वजनों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे स्वजनों ने प्राथमिक उपचार के रूप में गोबर का लेप लगाकर सभी घायलों को महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर अमित कुमार उरांव ने जांच के बाद चार युवकों लगभग 28 वर्षीय संजय नागाशिया, लगभग 32 वर्षीय लालू नगेसिया, लगभग 27 वर्षीय रवि शंकर नगेसिया और लगभग 30 वर्षीय जितेंद्र लोहार को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों में राजेश नागेसीया और पंचम लोहरा है । घटना के बाद से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है ।
