निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । शुक्रवार गांधी मैदान के समीप स्थित समाज कल्याण समिति प्रांगण में महान स्वतंत्रता सेनानी और संपूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जामताड़ा नगर पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत जयप्रकाश नारायण की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि देने से हुई। उपस्थित लोगों ने लोकनायक के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों और सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल ने अपने संबोधन में जयप्रकाश नारायण के विचारों और उनके द्वारा चलाई गई संपूर्ण क्रांति की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “जयप्रकाश जी ने हमें एक नई दिशा दिखाई और देश की आजादी के बाद भी उनके विचार हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।

उनकी जयंती हमें उनके आदर्शों को अपनाने और समाज के हित में कार्य करने का अवसर देती है।” हमारा देश अंग्रेजों का गुलाम था हमारे महान वीर महा सपूतों के बदौलत हमारा देश आजाद हुआ। आजादी के बाद नेहरू परिवार सत्ता पर काबिज हुई और फिर इंदिरा गांधी का शासन आया लेकिन उनका शासन काल अंग्रेजों के पूर्व शासन काल से भी ज्यादा क्रूर था, इस क्रूर शासन के खिलाफ परम श्रद्धेय लोक नायक लोकनायक जय प्रकाश नारायण ने देश मे एक क्रांति लाई। इस देश में व्यवस्था परिवर्तन हुआ और इंदिरा गांधी की कुर्सी चली गई और कांग्रेस विपक्ष में चली गई और देश में लोकप्रिय शासन आया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नेता, समाजसेवी और नागरिक मौजूद थे, जिन्होंने लोकनायक को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। मौके पर मुख्य रूप से चेतना मंच के पशुपति देव, अभिजीत पाल, श्यामल मंडल, तपन मंडल ,सौरभ ,विशाल बावरी, नसीम अंसारी ,नीपू भंडारी ,सुखदेव सहित तमाम नगर वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *