निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नेशनल ह्यूमन राइट्स, जस्टिस एवं मूमेंट का एक दिवसीय महासम्मेलन आज नगर के पाटोदिया धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश जौनपुर के पूर्व विधायक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अरशद खान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। जहां नेशनल ह्यूमन राइट्स, जस्टिस एवं मूमेंट के सचिव हाफिज एहतेशामूल मिर्जा ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर जिले के नेशनल ह्यूमन राइट्स, जस्टिस एवं मूमेंट के सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। सम्मेलन में पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हाफिज एहतेशामूल मिर्जा ने कहा कि जिले में स्कूली बच्चों को सर्फ मिड डे मील ही मिल रहा है, बच्चों की शिक्षा की आवश्यकता ज्यादा है लेकिन यहां की जनप्रतिनिधि और सरकार ध्यान नही दे रही है। हमलोग मानवाधिकार के तहत सरकार से मांग करते है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का काम करें। इसके साथ ही जरूरत मंद लोगों को मोलिक सुविध प्रदान करें। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अरशद खान ने बताया कि नेशनल ह्यूमन राइट्स, जस्टिस एवं मूमेंट पूरे देश में मानवाधिकार के लिए काम करती है और जहां जहां भी मानवाधिकार का हनन हो रहा है उसके लिए हमलोग आंदोलन चला कर सरकार को राय देते हैं कि किस प्रकार से लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। इसके साथ ही हमलोग सरकार से मांग करते हैं कि जो भी जरूरत मंद है बी पी एल परिवार से है उन्हें प्रत्येक वर्ष पांच जोड़ी वस्त्र, मुफ्त इलाज, मतदाता पेंशन योजना जो प्रत्येक मतदाता की तीन हजार रुपए महीना मिलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *