निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । दुर्गा पूजा को लेकर आज पुलिस मुख्यालय में एस पी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने क्राइम मीटिंग का आयोजन किया। इसके साथ ही 45 नये सिपाहियों की पद्दोन्नति ए एस आई में हुई। जिसके लिए पीपिंग सेरेमनी आयोजित की गई। सभी के कंधे पर एस पी ने स्टार लगाकर सभी की बधाई दी। बैठक में जामताड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागुरी, नाला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी सर्किल इन्स्पेक्टर, इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार यादव, सदर थाना प्रभारी सह इन्स्पेक्टर राजेश कुमार मंडल, मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे व जिले के अन्य थाना प्रभारी उपस्थित थे। जहाँ एस पी ने सभी को निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा में पूरी तरह से चौकसी बरती जाए। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता है। इसके संघ ही पूर्व से लंबित कांड/वारंट/कुर्की का शीघ्र निष्पादन, पासपोर्ट सत्यापन की स्थिति, क्षेत्र में सघन छापामारी, बैंक तथा एटीएम की सुरक्षा में विशेष सतर्कता बरतने, साईबर अपराध पर नकेल कसने तथा आगामी दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के मद्देनज़र पूजा के दौरान सभी मुख्य बाज़ारो में गश्ती एवं आसूचना संकलन करते हुए आपराधिक तत्वों पर भी नज़र रखने जिससे की आगामी पर्व और त्योहार शांति एवं सौहार्द के साथ संपन्न हो सके। आदि विषयों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। वहीं एस पी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने कहा कि जिले के 45 सिपाहियों की पदोन्नति हुई है ये सभी अब ए एस आई बने हैं, सभी की बधाई देते हैं। ये सभी अब पुलिस पदाधिकारी बन गए हैं सभी से कहना है कि अच्छे से काम करें। जनता का पूरा सहयोग और अपराधियों पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता है।