झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के 12 नंबर के समीप मंगलवार की रात हाईवा की चपेट में आकर दो युवक घायल हो गए. जिन्हें आनन- फानन में स्थानीय लोगों की मदद से धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अशर्फी अस्पताल रेफर कर दिया गया. आपको बता दे की दुखहरणी मंदिर ईस्ट भगतडीह 12 नंबर के समीप ट्रांसपोर्टिंग मार्ग में मंगलवार की रात को हाइवा संख्या जेएच10सीएल- 6715 की चपेट में आकर 12 वर्षीय मंकु थापा व 25 वर्षीय विक्रम उरांव बुरी तरह घायल हो गया. जानकारी के अनुसार घटना में एक युवक बुरी तरह घायल हुआ, वहीं दूसरे युवक का भी पांव पर हाईवा चढ़ गया जिस कारण उसका पांव भी कुचल गया. स्थानीय लोग दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गये. गुस्साए लोगों ने परिचालन में लगे दो हाइवा में तोड़फोड़ की. इस दौरान तीन घंटे ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप कर दिया . झरिया थाना इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार दल – बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. घायल विक्रम की बहन प्रियंका देवी का कहना है कि मोहल्ले के मंकू शौच जाने के लिए रास्ता पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार से कोयला लदे हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. विक्रम ने हाइवा को रोकना चाहा, तो वह भी घायल हो गया. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि हाइवा से कोयला अवैध तरीके से उतारने के क्रम में यह हादसा हुआ है.

स्थानीय लोग और झरिया थाना के वाहन चालक नसीम उलझे,,,,,,,,
वही ट्रांसपोर्टिंग ठप करने के दौरान स्थानीय लोग और झरिया थाना के वाहन चालक नसीम आपस में उलझ गए. नसीब ने आरोप लगाया कि यह हादसा कोयला लोड हाईवा से कोयला उतारने के दौरान हुआ है. इसलिए यह लोग बेवजह का हंगामा कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *