धनबाद । गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बुधवार को नगर निगम ने एक जागरूकता रैली निकाली। जिसमे नगर आयुक्त रवि राज शर्मा सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। मौके पर नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने मीडिया को बताया कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, इसलिए आज निगम कर्मियों ने भी श्रमदान किया है। रैली सिटी सेन्टर से शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक होते हुए वापस नगर निगम पहुंची।
