झरिया । आज दिनांक 2.10.2024 दिन बुधवार को मारवाड़ी सम्मेलन झरिया द्वारा श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर बालिका विद्या मंदिर परिसर झरिया में नर नारायण सेवा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के तहत आसपास की बस्ती एवं मोहल्ले से लगभग एक हजार वंचित समाज के नागरिकों को भोजन करवाया गया । ततपश्चात उन्हें बर्तन वस्त्र एवं नगद राशि प्रदान कर विदाई दी गई । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मारवाड़ी समाज की सोच अपने साथ जरूरतमंदों की भी मदद करना है । श्री अग्रसेन जी महाराज की सोच रही है कि समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर सबका विकास करना है । जिसके तहत समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को भोजन करवा के उनका सम्मान सहित विदा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री राजकुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्री जयप्रकाश देवरालिया, डॉक्टर ओम प्रकाश अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त सचिव श्री दीपक अग्रवाल, श्री प्रमोद जलूका, श्री गणेश अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, सुमित खेतान, अमित अग्रवाल, इंद्र अग्रवाल, कृष्ण अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, ललित कटेसरिया, अनिल केजरीवाल, महेश जालूका, अनूप लीला, दीपक अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल उर्फ मिक्की आदि समाज के बंधु उपस्थित थे ।
