झरिया । मंगलवार की शाम झरिया के अग्रवाल धर्मशाला में कोयलांचल नागरिक मंच के सदस्यों ने एक मीटिंग का आयोजन किया । इस दौरान कार्यक्रम में झरिया के ज्वलंत मुद्दों को लेकर लेकर चर्चा हुआ । इस इस दौरान झरिया समेत धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में आउटसोर्सिंग कंपनियों एवं बीसीसीएल के द्वारा की जा रही मनमानी, पर्यावरण से किए जा रहे खिलवाड़ को लेकर गंभीरता से बात हुई और जिसमे झरिया के वर्तमान दुर्दशा पर भी चर्चा हुई । सदस्यों ने बात रखी की बीसीसीएल का और सरकार का नोन्स ( नियम ) है, जहां भी आउटसोर्सिंग कंपनियां खनन का कार्य करेंगे वहां पर उन्हें जमीन को समतल करना है व वृक्ष को लगाकर मिट्टी को पोशक बनाना है ।

जनजीवन सुरक्षित रहे इस बात का ध्यान रखना है और सरकार ने डीएमएफटी फंड में भी इस बात का प्रावधान किया है कि जिस भी क्षेत्र में खनन का कार्य होगा उस क्षेत्र में प्रदूषण न हो, पर्यावरण का देख- भाल किया जाए व आम आदमी के सुरक्षित जीवन के लिए उचित कदम उठाए जाएं । इसके लिए उस राशि का इस्तेमाल किया जाए । आज झरिया में ना तो कोई सरकारी रसीद कट रही है ना ही जमीन का मोटेशन हो रहा है लेकिन, कुछ सरकारी कंपनियां टैक्स के रूप में वसूली करने के लिए परेशान रहती है । इस पर चर्चा करते हुए आम लोगों ने यह तय किया कि अभिलंब यदि बीसीसीएल एवं प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है, तो झरिया के नागरिक इसके लिए उग्र आंदोलन करेंगे, सड़कों पर उतरेंगे व बीसीसीएल में चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे ।

वही इस कार्य के लिए झरिया नगर के हर मोहल्ले व घर-घर जाकर लोगों को जन जागरण करने का कार्य किया जाएगा । वहीं पिछले शुक्रवार को बीसीसीएल एरिया 9 के राजपुर आउटसोर्सिंग में हुए ओबी स्लाइड को लेकर भी सदस्यों ने गहरी चिंता जताई । ओबी स्लाइड के दौरान कार्य कर रहे दो ठेका कर्मी भी घायल हुए थे । मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल, अमित साव उर्फ दीपू साव, अवधेश साव, डॉक्टर मनोज सिंह, भगत सिंह, अनूप लिल्हा, प्रमोद जलूका, पार्थो प्रमाणिक, देवी साव, शैलेन्द्र सिंह, महेश प्रसाद गुप्ता, अशोक बरनवाल, नवीन केसरी, परमेश्वर स्वर्णकार, एमडी इकलाख, राजेन्द्र अग्रवाल, रामनाथ पाठक, अर्जुन साहनी,महेंद्र साव, सुरेंदर साव, दिलीप गोराई, अशोक केसरी, राजकुमार केसरी, ओम प्रकाश वर्मा, समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *