झरिया । मंगलवार को झरिया कतरास मोड़ स्थित झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । इस दौरान कार्यक्रम में झरिया कांग्रेस नगर अध्यक्ष रत्नेश यादव नहीं देखें गए, जिससे झरिया कांग्रेस में गुटबाजी सामने आई है । आपको बता दे कि मंगलवार को झरिया कतरास मोड़ स्थित विधायक कार्यालय में झरिया की अति संवेदनशील मुद्दा जलापूर्ति बाधीत करने के लिए विपक्ष द्वारा घिनौना षड्यंत्र के खिलाफ पत्रकार वार्ता रखी गई । इस पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक वर्णवाल ने कहा कि आज प्रकाशित समाचार को पढ़कर आश्चर्य हुआ की क्या सत्ता प्राप्त करने के लिए विपक्ष इतना नीचे गिर जाएगा इसका अंदाजा नहीं था लगातार 5 वर्षों से झरिया की जनता के लिए समर्पित भावना से झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह जी के द्वारा किए गए कार्यों से विपक्ष बौखला गई है उन्हें जनता के पास जाने में शर्म आ रही है कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा तो झरिया की जनता की संवेदना जलापूर्ति से जुड़ी है ।
उसे बाधित करके मुद्दा बनाने की घिनौनी साजिश का पर्दाफाश हो गया जल संयंत्र में वाल्व से छेड़छाड़ करते दो लोगों को भौरा 7 नंबर निवासी रविंद्र ठाकुर व संजय शर्मा को झमाडा के कर्मचारियों ने धर दबोचा जिसकी लिखित शिकायत जोड़ा पोखर थाना में कनिय अभियंता आशुतोष राणा जी ने की है । इस साजिश की जानकारी लगातार झरिया विधायक जी ने मीडिया के माध्यम से देते रही है इसके बावजूद इनके द्वारा जनता को परेशान करने का काम किया जा रहा है। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रीतम रवानी जी ने कहा कि समस्त कोयलांचल में झरिया की जनता की संवेदना के साथ खिलवाड़ करने की साजिश का पर्दा फाश हुआ यह सौभाग्य की बात है कि झरिया की जनता को एक ऐसा जनप्रतिनिधि मिला जिनके कार्यकाल में 5 वर्ष बीतने के बावजूद भी एक बार भी झमाडा कर्मचारियों ने अपनी किसी भी मांग को लेकर के जलापूर्ति बाधित कर हड़ताल किया हो इनके आवाजों को उठने से पहले उनके समाधान पर तत्पर होकर सरकार से सहयोगात्मक भूमिका अदाकार कार्यों का निष्पादन किया है ताकि जलापूर्ति अनवरत होती रहे। झरिया नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रामजी सिंह जी ने कहा कि अभी हाल ही में जो जलापूर्ति बाधीत हुई जब मजदूरों ने मरम्मत कार्य को करने के लिए पाइप को खोल तो उसके अंदर लकड़ी का गुटका बोरा से बंधे हुए तरह-तरह सामग्री पाइप के अंदर पाया गया मानो पूर्ण रूप से जलापूर्ति को बाधित करने की उनकी मंशा हो । आजीवन जनता को इस जलापूर्ति समस्या से निदान के लिए 310 करोड़ की योजना को धरातल पर उतारने के लिए संघर्षरत है झरिया विधायक ने चल रहे कार्यों में जैसे पाइपलाइन बिछाने का काम और संप निर्माण कार्य वगैरह में कभी जलापूर्ति ठप नहीं होने दिया ।पर विपक्ष की नेता रागिनी सिंह जी के साजिश से हम सब दुखी है इतनी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा घिनौना कार्य किया गया अब झरिया की जनता की अदालत में इसका निर्णय खुद जनता करेगी की जल संयंत्र में वाल्व से छेड़छाड़ करने वाले साजिश करता के साथ है या आजीवन इस समस्या का निदान करने वाले के साथ। जिला सचिव महेश शर्मा जी ने कहा कि हमलोग अविलंब झमाडा के प्रबंध निदेशक से मिलकर जल संयंत्र के पास सुरक्षा मुहैया करवाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग करेंगे ताकि जिला पूर्ति नियमित रूप से झरिया की जनता को मिलती रहे। आज के इस पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के अशोक बरनवाल,प्रीतम रवानी,रामजी सिंह,महेश शर्मा,राजीव पांडे उपस्थित थे।
मुझे नहीं दी गई थी जानकारी, रत्नेश यादव, झरिया नगर अध्यक्ष,,,,,,,,
मामले में जब झरिया नगर अध्यक्ष रत्नेश यादव से बात की गई तो उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के द्वारा ना हमें फोन किया गया, ना कोई सूचना दी गई ना किसी तरह का मैसेज किया गया । हमें पत्रकार वार्ता की कोई जानकारी नहीं थी, इसलिए मैं कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सका ।
