एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में बोले भाजपा नेता

झरिया: जामाडोबा डिग्री कॉलेज का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर डिग्री कॉलेज होना चाहिए। संविधान निर्माता के नाम से एक ऐतिहासिक स्थान धनबाद में नहीं है। इस कॉलेज में डॉ भीमराव अंबेडकर की आदम कद प्रतिमा भी बननी चाहिए। साथ ही कॉलेज में उनके नाम से एक हाईटेक लाइब्रेरी होना चाहिए। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को जामाडोबा डिग्री कॉलेज के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान यह बातें वक्ताओं ने रखी। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि बाबासाहब की जीवनी से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने दलित, वंचित के लिए जो किया वह भुलाया नहीं जा सकता है। भाजपा नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि यह आंदोलन इतिहास के पन्नो पर लिखा जाएगा। जब तक नाम नहीं रखा जाता आंदोलन जारी रहेगा। ललन पासवान ने कहा कि रांची तक आंदोलन किया जाएगा। राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामजीत भुइंया ने कहा कि जब तक डिग्री कॉलेज का बाबासाहब के नाम से नहीं होता यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। बप्पी बाउरी ने कहा कि नाम से साथ कॉलेज को हाईटेक बनाने तक आंदोलन किया जाएगा। इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामजीत भुइंया ने किया। संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी बप्पी बाउरी ने किया। इस दौरान राजकुमार अग्रवल, योगेंद्र यादव, प्रियंका देवी, राजकिशोर जेना, अखिलेश सिंह, मंडल अध्यक्ष बच्चा गिरी, अर्जुन निषाद, अजय दास, अवधेश साव, अजय निषाद, बलराम हरी, राजेश हरी, विनेश भुइंया, संजय बाउरी, शंकर मुंडा, एबीवीपी नगर प्रमुख बिनेश वर्मा, बैजनाथ बाउरी, बैजनाथ कुमार, रत्नेश भुइंया, ब्रह्मानंद कुमार आदि लोग थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *