झरिया । वैसे तो काले हीरे की धरती कोयलांचल में बाबा श्याम के मंदिर में अनेकों कार्यक्रम होते हैं परंतु अब झरिया के पावन धरती में बाबा श्याम को 365 दिन निसान अर्पण होगे।
जिस तरह खाटू में बाबा श्याम को हर दिन निसान अर्पण होते है उसी तरह झरिया मै अहिलवती के लाल को निसान अर्पण किए का रहे है।
श्याम मंदिर परिसर मै विविध पूजा अरचना पंडित कैलाश पांडे नै करवाया उसके बाद बाबा श्याम की निसान यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर लाल बाज़ार, लक्ष्मिनिय मोड,सब्जी पट्टी, बाटा मोड, मैन रोड,चार नंबर,धर्मशाला रोड होते हुए अहिलवती के लाल बाबा श्याम को निसान अर्पण हुए।
आगे आगे बाबा का भव्य दरबार पीछे पीछे बाबा के भक्तो की कतार लगी हुई थी रास्ते भर भक्तगण नाचते गाते बाबा श्याम के मंदिर मै निसान अर्पण किए।
निसान बाबा श्याम को 365 दिन अर्पण किए जाएंगे ओर एकादशी के दिन बाबा श्याम का भव्य दरबार, बैंड पार्टी के साथ भक्तगण बाबा श्याम को निसान अर्पण करेगे।
कार्यक्रम के संयोजक किसन बीरू सन्घाई
अध्यक्ष अमित चोखनी
सचिव दिनेश गोएन्का
सूरज चोखानी
गणेश अग्रवाल
संजय दारुका
रितेश अग्रवाल
राहुल अग्रवाल
मनोज केजरीवाल
केशव चोखानी
मधुसूदन लोयलका
विवेक अग्रवाल
दिनेश शर्मा
अंकित शर्मा