अजय कुमार जीतू

कतरास । कोविड काल के बाद स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों के लिये बेहतर शिक्षा दीक्षा देना चुनौती से कम नही है उक्त बातें टुंडी विधायक सह पूर्व मंत्री व सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने तेतुलमारी नगरीकला स्थित सर्वमंगला पब्लिक स्कूल के के चतुर्थ ओरिएंटेशन सह कॉन्सेल्लिंग डे कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि कोविड 19 से उबरे है, शिक्षा के लिये रुचि आवश्यक है। पहले के शिक्षक व अब के शिक्षा प्रणाली में बेहतर शिक्षा प्रदान करना कठिन है।उन्होंने कहा कि कोविड के बाद प्रबंधन के समक्ष वेतन देना,बसों टेम्पू का क़िस्त भी देना मुश्किल हो गया है।

उन्होंने कहा कि सर्वमंगला पब्लिक स्कूल के लिये क्वालिटी एजुकेशन देना चुनौती है। श्री महतो ने स्कूल प्रबंधन को अभिभावक व शिक्षकों के बीच गेट टू गेदर कराने पर बल दिया ताकि बेहतर शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल का नाम रौशन हो।।छात्र छात्राओं को शक्तिशाली बनाने के लिये स्कूल प्रबंधन को कटिबद्ध होना होगा।सर्वमंगला हेल्थ एंड एडुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर सर्वमंगला प्रसाद ने स्कूल के बर्तमान व भविष्य की विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि यहाँ के बच्चे को बेहतर शिक्षा के साथ साथ खेल कूद की उचित व्यवस्था प्रदान किया जा रहा है।

यह विद्यालय झारखंड सरकार द्वारा कक्षा 1 से 8 तक मान्यता प्राप्त है।अगले सत्र में कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय की शिक्षा देने की योजना है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिये कम पैसे में शिक्षा,संस्कृति, वमोटिवेशनल व खेल कूद की बेहतर सुविधा मौजूद है।मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद महतो उर्फ रिंकू महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल खुला लेकिन बेहतर शिक्षा देना आवश्यक है क्योंकि यहाँ के बच्चे के अभिभावक ज्यादातर अत्यंत माध्य्म बर्ग से आते है।जिनके लिये सीमित आय में गुणवत्ता युक्त शिक्षा दिलाना अभिभावकों के लिये अत्यंत कठिन होती है।

कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान बच्चो द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत की गई।अतिथियों व अभिभावक गण का मन मोह लिया।मौके पर प्राचार्य प्रभा सक्सेना,चैयरमैन महेन्द्र प्रसाद,पूर्व जीप सदस्य पवन महतो, मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद महतो उर्फ रिंकू महतो,समाजसेवी संजय प्रसाद, डॉक्टर सर्वमंगला प्रसाद, डाo हरदेव प्रसाद, डॉक्टर प्रभा सक्सेना,दिलीप कुमार, प्रकाश कुमार,जितेन्द्र कुमार,विकास कुमार, मृत्युंजय मंडल,विकाश कुमार, मो जुमन अंसारी सहित सभी छात्र छात्राओं के अभिभावक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *