राजेश दुबे
जेएस एल पी एस महिलाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
महिलाओं की आर्थिक मजबूती हेतु प्रशिक्षण जरूरी है – सुमन देवी।
विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ के बेड़ा हरियारा पंचायत के रमुआ सामुदायिक भवन में जेएस एल पी एस द्वारा चालीस महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रार्थना , शपथ, परिचय , प्रशिक्षण की नियमावली , सामाजिक सुरक्षा कोष प्रावधान एवं आर्थिक स्थिति मजबूती से संबंधित विषयों में उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से जेंडर सीआरपी सुमन कुमारी , सुशीला देवी , मीना देवी , आशा देवी , बबिता देवी , शोभा देवी , खुशबू देवी , रेखा देवी , ममता देवी , ज्योति देवी , सरिता देवी , सुलेखा देवी एवं आरती देवी समेत करीब चालीस महिलाओं ने प्रशिक्षण का लाभ लिया।