कुमार अजय
कतरास । जनता श्रमिक संघ के महामंत्री सह भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागनी सिंह ने अपने संघ के प्रतिनिधियों के साथ मजदूर से जुड़े 13 सूत्री मांग पत्रों पर कतरास क्षेत्रीय प्रबंधक से सकारात्मक वार्ता की, प्रबंधन ने अपने स्तर की मांग पर सहमति जताते हुये कुछ मांग को लेकर मुख्यालय स्तर पर बात करने के बाद समाधान का आश्वासन दिया।कतरास क्षेत्र के महाप्रबंधक राजकुमार ने जनता श्रमिक संघ के महामंत्री को बुके व शोल देकर सम्मानित किया। कार्यकर्ताओं ने 101किलो फूल के माला से संघ के महामंत्री को पहनाकर स्वागत किया।
मांग में मुख्य रूप से कतरास क्षेत्र के एकेडब्लूएमसी के ऑपरेटरों के साथ भेद-भाव व प्रबंधक द्वारा डीज़ल चोरी के आरोप में गलत चिट्टी दिए जाने,जबकि डीज़ल चोरी रोकने के लिए सीआईएसएफ की जिम्मेवारी होती है,सभी परियोजना में ओसीपी और विभागीय उत्पादन के दौरान सुरक्षा को दरकिनार का कार्य किया जा रहा है। जो आने वाले समय में बड़ी घटना घट सकती है।बिजली,पानी की व्यवस्था,कंपनी के मजदूरो द्वारा पम्पिंग कार्य का दूसरे से पैसे लेने,आउटसोर्सिंग को बिजली आपूर्ति का व्योरा देने,पुराना क्षेत्रीय कार्यालय को प्राइवेट कंपनी को देने,मजदूर को सरप्लस बताकर प्रमोशन देने में कोताही बरतने व कार्य को ठेकेदार से करवाने, शेड निर्माण,रेगुलाइज ,पीने का पानी,शौचालय निर्माण,मेडिकल बिल का भुगतान करने,क्षेत्रीय कार्यालय के समीप बने आवासों का आवंटन करने की मांग मुख्य थी।
पूर्व मूखिया अमलेश सिंह ने केशलपुर मोदक टोला में पानी का नया कनेक्शन के लिये ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सर्वे के बाद नया कनेक्शन दे दिया जायेगा।वार्ता में महाप्रबंधक राज कुमार, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक रामानुज प्रसाद, एस के सिंह राणा, ए के डब्लू एम सी के परियोजना पदाधिकारी मोहन मुरारी,रितेश सिंह,के के सिंह,केंद्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह, जनता श्रमिक संघ के महामंत्री रागनी सिंह, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सिन्हा, राजू सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह, रिंकु सिंह, पूर्व मूखिया अमलेश सिंह, दिलीप सिंह, ब्रह्मदेव साव, अंकुश सिंह, विशाल बर्णवाल, अभिषेक सिन्हा, गुड्डू सिंह, देवरंजन महतो, प्रदीप साहनी, सनोज महतो, विकास तिवारी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।