कुमार अजय
कतरास । जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ मोड़ में बाइक हीरो एच एफ डीलक्स जे एच 10 बी एफ – 0427 व ट्रेक्टर में टक्कर होने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया ,घायल को तत्काल कतरास के एक नर्सिंग होम में इलाज के लिये भेजा गया,बाइक सवार छाताबाद का रहने वाला बताया जा रहा है। मौके पर पहुची जोगता पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया।