झरिया । सोमवार को जयरामपुर मोड़ में स्थित रानी सती मंदिर में दादी जी का भव्य जागरण एवं भंडारा का आयोजन किया गया । श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर का निर्माण 1971 में हुआ था । उस समय से आज तक इस मंदिर में तुलस्यान परिवार की ओर से हर वर्ष भव्य जागरण व भंडारा का आयोजन किया जाता है । जिसमे लगभग 400 लोग माता का प्रसाद ग्रहण करते है । कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से जगदीश तुलस्यान, अशोक तुलस्यान, दिलीप तुलस्यान, सुशील तुलस्यान, ललित तुलस्यान एवं परिवार की महिला सदस्य व दिनेश सिंह, शिवादार सिंह एवं स्थानीय लोग का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *