धनबाद । मंगलवार को वाहन जांच अभियान के दौरान नशे में धुत युवती के द्वारा ट्रैफिक सार्जेंट से अभद्रता व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है । मामले को लेकर बताया जाता है कि सरायढेला थाना क्षेत्र के भुईफोड़ – मेमको मार्ग में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था । आरोप है कि जांच अभियान के दौरान एक युवती नशे की हालत में धुत थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे रोका तो युवती ने सार्जेंट मेजर राकेश सिंह का कॉलर पकड़ा और मारपीट करने लगी । बताया जाता है की लड़की नशे की हालत में धुत थी। वही युवती की हरकत को देखकर स्थानीय लोग भी स्तब्ध हो गए । घटना के बाद क्षेत्र में लोगों की भीड़ जुट गई । बाद में युवती को मेडिकल कराने के लिए सरायढेला पुलिस अस्पताल लेकर गई है । हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है ।