धनबाद । निरसा एनएच-2 बाजार चौक पर बकरी चोरी कर स्वीफ्ट कार से भाग रहे चोरों को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा और कार सवार तीनो चोरों के पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस कार समेत तीनों आरोपियों को पकड़कर थाना ले गई। वहीं चोरी किए गए एक बकरी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि तीन बकरियों को भीड़ का फायदा उठाकर कुछ लोग ले भागें । जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि एक सफेद रंग के स्वीफ्ट कार पांड्रा मोड़ की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था। कुछ बाईक सवार उस कार का पीछा कर रहे थे। लोगों ने पुछा क्यों पीछा कर रहे हो। तब बताया कि कार वाले तीन चार बकरी चोरी कर भाग रहे है। निरसा चौक के पास भीड़ रहने के कारण कार रुक गई। ग्रामीणों ने तीनों आरोपियों को पकड़कर जमकर पिटाई किया। कार का शीशा तोड़ दिया। इस बीच भीड़ ने तीन बकरियों को ले भागे। जबकि ग्रामीणों ने एक बकरी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में झरिया साह नगर के शेख रहवल, झरिया थाना मोड़ के मो. सबीर एवं रमेश ठाकुर शामिल है। वहीं तीनों आरोपी घायल हैं, जिसे निरसा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक ईलाज कराया गया। बताया मेरे पास एक अच्छा विकल्प है ।