झरिया । झरिया लक्ष्मनिया मोड़ स्थित श्री राणी सती मंदिर झरिया में भादो अमावस्या महोत्सव के दूसरे दिन दादी जी का ध्वज और कलश की पूजा पंडित मुन्ना पांडे ने कराया । प्रधान कलश नरेश अग्रवाल ने उठाया मंदिर में दादी जी का भव्य श्रृंगार किया गया मंदिर को फ़ूलों और विद्युत से सजाया गया श्री राणी सती जी की भव्य शोभा यात्रा में दादी जी का दरबार रथ में सजाया गया दादी जी की 101 ध्वजा और कलश 151 महिलाये अपने माथे में लेकर सब्जी पट्टी, बटा मोड, मातृ सदन चिल्ड्रन पार्क मोड होकर लाल बाजार होते हुए मंदिर पहुच कर कलश ओर ध्वजा दादी जी को अर्पण किया गया l शोभा यात्रा में दादी जी का ध्वजा लिए श्रद्धालु दादी जी का जयकार लगा रहे थे महिलाये कलश लिए भजन… गाते हुए दादी नाचन दे आयो भादो का त्योहार…
दादी दादी बोल दादी सुन लेसी..
भजन गाते हुए चल रही थी ध्वजा ओर कलश दादी जी को चढ़ने के बाद सभी श्रद्धालु प्रसाद वितरण किया गया शाम को 6 बजे अलौकिक शृंगार दादी जी का किया गया शाम को 7 बजे अखंड ज्योति की पूजा कर दादी भक्तों ने ज्योत लिया रात 8 बजे से राणी सती भजन मंडली द्वारा भजनों का कार्यक्रम देर रात तक चला भजनों में भगत गण झूम रहे थे.

भजन,,,,,
दादी खोल दे दरवाजे म तो झुनझुन अवानगा…..

दादी दादी बोल दादी सुन लेसी …
श्री रानी सती सेवा समिति के कमिटी सदस्य सक्रिय रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *