झरिया । मंगलवार को जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के एक नम्बर छठ तालाब बरारी में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई । जैसे ही खबर क्षेत्र के लोगों को मिली काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए । वहीं स्थानीय लोगों द्वारा तालाब में युवक को खोजने का कार्य शुरू किया गया। कुछ देर खोजबीन के बाद युवक का शव तालाब से बरामद हो गया। वही मामले को लेकर बताया जाता है कि मृतक युवक की पहचान डिगवाडीह 12 नम्बर निवासी लगभग 32 वर्षीय प्रकाश यादव के रूप में हुई है । मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है ।