लालटू मिठारी
बलियापुर । पलानी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान कूल 809 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें अबुआ आवास योजना के 320, सर्वजन पेंशन 30, सावित्रीबाई फुले तेरह, जाति प्रमाण 21, आवासीय प्रमाण के 19, आय प्रमाण के 15, वृद्धावस्था पेंशन 43, विधवा पेंशन चार, दिव्यांग पेंशन 4, मुख्यमंत्री मैया समृद्धि योजना की 91 आवेदन प्राप्त हुए मौके पर 24 लोगों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। शिविर में गांव के किसान जगन्नाथ महतो द्वारा उनकी अपनी पैतृक जमीन के ऑनलाइन लगान रसीद के लिए वर्ष 2022 एवं 2023 में इस प्रकार की आयोजित शिविर में आवेदन देने के बावजूद अब तक उनका कार्य नहीं होने से उन्होंने भारी नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने इस संबंध में शिविर में बलियापुर अंचल अधिकारी के नाम एक शिकायत पत्र सौपा। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी, उप प्रमुख आशा देवी, जिला परिषद उषा महतो, पंसस लक्ष्मी नारायण महतो, जग्गू महतो, गुहीराम पाल, गौर चंद्र मंडल, धनंजय मंडल आदि थे।
