लालटू मिठारी

बलियापुर । ऑल ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन शाखा बलियापुर ने क्षेत्र के हीरक मोड़ के पास एक कार्यक्रम आयोजित कर आज 1 सितंबर का दिन को राष्ट्रीय ड्राइवर सम्मान दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह ने उपस्थित ड्राइवरों को संबोधित करते हुए संघ के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान सर्वसम्मति से सरकारी कैलेंडर में एक  सितंबर का दिन राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस के रूप में घोषित करने की मांग केंद्र सरकार से की गई। इसके अलावा सरकार से ड्राइवर आयोग स्थापना दिवस घोषित करने, ड्राइवर की मौत पर 20 लाख मुआवजा देने,  रिटायर होने पर पेंशन देने समेत 29 मांगे शामिल है। समारोह में संघ के धनबाद जिला अध्यक्ष हरेंद्र कुमार जिला महासचिव सुभाष कुमार गोप, चंदन योगी, रमेश यादव, मो कलीम, मो मुस्तफा, रोहित विश्वकर्मा, लड्डन कुमार, मंजूर आलम,आरीफ,असलम, रहमान , गोपीनाथ, रोहित विश्वकर्मा रियाजुद्दीन मेहंदी, लखन यादव, घनश्याम मंडल, सुनील साव, मंजूर आलम, राजेश यादव आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। समारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो मुमताज ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *