धनबाद । बाघमारा डीएसपी आनंद मिंज के कार्यालय में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया ।बाघमारा डीएसपी आनंद मिंज ने बताया कि राजगंज थाना अंतर्गत चुंगी स्कूल तालाब के पास में से एक ट्रैक्टर जो कुछ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया । जिसकी टेलिफोनिक सूचना राजगंज थाना प्रभारी को प्राप्त हुआ, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी द्वारा वाहन चेकिंग लगाया गया । चेकिंग के क्रम में चोरी हुई ट्रैक्टर JH-10- बीके 0659 को बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार की गई । जिस पर राजगंज थाना कांड संख्या 45/2024 दर्ज कर लिया गया । अग्रिम कार्रवाई की जा रही है गिरफ्तार हुए व्यक्ति का नाम मनोज प्रसाद पिता गुलाम चंद्र प्रसाद शाकिम गायपहाड़ी थाना बरकट्ठा जिला हजारीबाग का रहने वाला है । छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक तपन कुमार पुलिस अवर निरीक्षक अंशु कुमार सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार एवं सत्र बाल राजगंज थाना के शामिल थे ।