धनबाद । शनिवार को भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला स्थित एक तालाब में एक अज्ञात महिला का कटा हुआ सर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना की जानकारी जंगल में लगे आग की तरह क्षेत्र में फैल गई और भारी संख्या में स्थानीय लोग सर देखने के लिए मौके पर जुट गए । आपको बता दें कि पांडरपाला दास बस्ती के समीप स्थित तालाब में कटा हुआ सर बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । वही मामले की जानकारी मिलते ही भूली ओपी थाना प्रभारी अभिनव कुमार दल- बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए हैं । मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं, जितनी मुंह उतनी बातें । कुछ लोग दबे जुबान में कह रहे थे कि यह जादू – टोना के चक्कर में की गई हत्या हो सकती है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कोई गहरी दुश्मनी के कारण भी ऐसा कर सकता है । फिलहाल जब तक पुलिस मामलेे की जांच नहीं कर लेती है, तब तक कुछ भी स्पष्ट बताया नहीं जा सकता है । वही गोताखोरों द्वारा तालाब में महिला के धड़ के लिए खोजबिन किया जा रहा है । जब तक महिला का धड़ ना मिले तब तक यह पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होगी । खबर लिखे जाने तक महिला की नहीं हुई पहचान ।
एक सप्ताह पुराना लग रहा है सर, अभिनव कुमार भूली ओपी प्रभारी,,,,,
मामले को लेकर भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि तालाब में एक अज्ञात महिला का कटा हुआ सर है । सूचना मिलते ही हम लोग घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए । सर को देखकर प्रतीत होता है कि यह सर पिछले सात- आठ दिनों से पानी में पड़ा होगा । पिछले दो घंटों से गोताखोरों द्वारा तालाब में महिला के धड़ के लिए खोजबिन किया जा रहा है । फिलहाल उक्त महिला की पहचान नही हो सकी है उनके पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है ।