झरिया । शुक्रवार की देर रात चोरों ने सुदामडीह थाना क्षेत्र के BCCL के आधा दर्जन से ज्यादा बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया, जहां नगदी समेत लाखों रुपए के सामान चुराकर चोर आराम से फरार हो गए। आपको बता दे की कोयलांचल में इन दीनों चोरों का तांडव मचा हुआ है । धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन चोरी की घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस कुछ एक मामले का उदभेदन के अलावा कुछ खांस नही कर पा रहे है । जिस कारण इन चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है । शुक्रवार की देर रात चोरों ने अपनी दुस्साहस का परिचय देते हुए एनबीसीपी कॉलोनी में आधा दर्जन से ज्यादा घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया और नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात व अन्य सामान चुराकर फरार हो गए । घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है । वही लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है । स्थानीय लोगों का मांग है कि पुलिस इस क्षेत्र में गस्ती बढ़ा दे और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए ।

नगदी- जेवरात समेत तीन- चार लाख रुपए का सामान चुरा कर ले गए चोर, राहुल कुमार पीड़ित,,,,,,
मामले को लेकर पीड़ित राहुल कुमार ने बताया कि हम लोग घर पर नही थे, घर में ताला बंद था । आज सुबह हमें चाचा ने फोन कर बताया कि घर में चोरी हो गई है ।जिसके बाद हम लोग घर पहुंचे तो देख घर का ताला टूटा हुआ है और घर से नगदी समेत लाखों रुपए का सामान गायब है । इसके बाद हमने इसकी सूचना सुदामडीह पुलिस को दे दी है ।

इनके घरों में हुई चोरी,,,,
आपको बता दे की जिन घरों में चोरी हुई है उनमें ज्यादातर BCCL कर्मी के घर शामिल है ।जिनके नाम मनोहर राम, कृष्ण प्रसाद, प्रवीण चौधरी, रामलाल यादव, राजदेव सिंह, मनोज शर्मा, मधुसूदन दास आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *