धनबाद । सरायढेला थाना क्षेत्र के वास्तु विहार से चोरी का एक मामला सामने आया है । जहां शुक्रवार की देर रात चोरों ने बीआईटी के पूर्व प्रोफेसर के घर को निशाना बनाया और नगदी, जेवरात समेत लाखों रुपए के सामान चुरा लिया । वहीं घर में सो रहे सदस्यों को चोरी का पता तक नहीं चला । वह जब सुबह उठें तब मालूम चला कि घर में चोरी की घटना हुई है । शुक्रवार की देर रात सरायढेला थाना क्षेत्र के वास्तु विहार फेस 1 में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया। जहां से हजारों रुपए के नकदी समेत जेवर लेकर फरार हो गए हैं । घटना के संबंध में गृह स्वामी ने मीडिया को बताया कि बीती देर रात चोरों ने घर को निशाना बनाया है । जिसके बाद 45 हजार रुपए नगदी और कुछ कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। आपको बता दें कि कोयलांचल में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग हर क्षेत्र में बढ़ाई जानी चाहिए। जिससे चोरी की घटना को रोका जा सके। वही सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन दिन में जुट गई है।
45 हजार रुपये नगद समेत लाखों रुपए की ज्वेलरी चोरों ने चुराया, पीड़ित नागेंद्र प्रसाद, बीआईटी के पूर्व प्रोफेसर,,,,
घटना को लेकर पीड़ित परिवार के मुखिया नागेंद्र प्रसाद जो बीआईटी के पूर्व प्रोफेसर है उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात घर के सभी सदस्य घर मे सोए हुए थे । इसी दौरान चोरों ने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया । इस दौरान चोरों ने घर से 45 हजार रुपया नगद समेत लाखों रुपये के जेवरात आदि चुराकर फरार हो गए।
