उपासना बनी प्रखंड की सेकेंड टॉपर

रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग/ इचाक । जैक द्वारा आयोजित वार्षिक मैट्रिक परीक्षा में सीएम आदर्श उच्च विद्यालय के छात्र छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के 96.7% छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है । इस वर्ष की परीक्षा में विद्यालय से कुल 942 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। जिसमें 586 छात्र प्रथम श्रेणी से, 285 छात्र द्वितीय श्रेणी से तथा 39 छात्र तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 942 छात्रों में से 910 छात्रों ने सफल होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उपासना कुमारी 474( 94.80%) अंक हासिल कर विद्यालय का टॉपर और प्रखंड का सेकेंड टॉपर बना।

वहीं निशा कुमारी 473 (94.60%) अंक लाकर विद्यालय में सेकंड टॉपर और प्रखंड का थर्ड टॉपर बना, रितिका कुमारी ने भी 472 (94.40%) अंक लाकर विद्यालय की थर्ड टॉपर बनने में कामयाब रही। विद्यालय की काजल कुमारी 471, मधु कुमारी 467, अनिकेत प्रजापति 464, मुस्कान शर्मा 461,लक्ष्मण कुमार मेहता 460, राज कुमार 460, ऐशा खातून 453, श्रुति कुमारी 443, आकाश कुमार मेहता 422, नीतू कुमारी 405 अंक प्राप्त कर विद्यालयका मान बढ़ाया। इस शानदार प्रदर्शन पर पुरा विद्यालय परिवार हर्षित है।

प्रधानाध्यापक जीवन कुमार ने छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए मंगल कामना करते हुए बधाई दिए हैं। विद्यालय के सचिव मनीष कुमार, शिक्षाक मनोज कुमार, युगेश कुमार,ओंकार मेहता, राजेश प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, बैजनाथ प्रसाद, मुन्ना पांडे, वासुदेव पांडे ,कुमारी अंजली, संगीता कुमारी ,सुलेखा कुमारी, सिकंदर प्रसाद, सुरेंद्र शर्मा ,सत्येंद्र कुमार राणा ने सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *