लालटू मिठारी

बलियापुर । आरसेटी प्रशिक्षण केन्द्र ढांगी में बुधवार को तेरह दिवसीय बांस हस्तशिल्प   प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें गोविंदपुर व निरसा प्रखंड की 29 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मुख्य अतिथि उप आंचलिक  प्रबंधक दिनेश प्रसाद ने हस्तशिल्प के बारे में विस्तृत जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दिया। कहा कि रोजगार की दिशा में बेहतर कदम है। हस्तशिल्प से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी। साथ ही साथ बैंक ऑफ इंडिया वित्तीय सहयोग करेगी। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरण किया गया। तीन प्रशिक्षणार्थियों को बैंक ऑफ इंडिया की ओर सैशन लेटर दिया गया । इसके साथ ही आज से तीस दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शुरू हो गया। इस प्रशिक्षण में बलियापुर, ग्यारहकुंड, गोविंदपुर, बाघमारा,कलियासोत, धनबाद की 35 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रही है। मौके पर आरसेटी के निदेशक अविनाश चन्द्रा, नोडल ऑफिसर अनुलता,जेएस एलपीएस के बीपीएम रमेश कुमार मंडल, वरिष्ठ संकाय सदस्य बीके सिंह, नवीन कुमार, संकाय सदस्य उमा शंकर गुप्ता, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *