लालटू मिठारी
बलियापुर । सिन्दूरपुर गांव के पूर्व चौकीदार साधु रजक का निधन सोमवार देर रात को हो गया, वे 85 वर्ष के थे। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। स्वर्गीय रजक ने तीन पुत्र एक पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए। निधन की खबर पाकर मासस केंद्रीय सचिव चंद्रदेव महतो, पूर्व मुखिया समीर कुमार मुर्मू, भाजपा नेत्री अल्पना मुखर्जी, बेंगू ठाकुर, दिलीप मुखर्जी, विश्वजीत मुखर्जी, खगेन पांडेय, विजय मुखर्जी,श्यामल पांडेय, कालाचांद पांडेय, दुलाल पांडेय, हारू पांडेय, बापी पांडेय, राजेश मुखर्जी,अंचल नाजीर बड़ाबाबू सुवेंदु भट्टाचार्य, मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार मल्लिक, अख्तर अंसारी, बसीर अंसारी, सुल्तान अंसारी, करीम अंसारी, हामिद अंसारी आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया।
