रामावतार स्वर्णकार
इचाक । थाना क्षेत्र के कालाद्वार गांव स्थित पार टांड़ में बुधवार को हुई बज्रपात की चपेट में आने से बैजनाथ साव के 12 वर्षीय पुत्र मैक्स कुमार की मौत हो घटना स्थल पर ही हो गई। घटना शाम 5 बजे की बताई जा रही है। मैक्स अपने मां पिता के साथ पार टांड़ में धनिया का बीज लगा रहा था। इसी दौरान बज्रपात हो गई। जिसके चपेट में मैक्स आ गया। घटना में मृतक के पिता बैजनाथ साव और उसकी मां आरती देवी बाल बाल बच गई। इधर बच्चे की मौत की खबर सुनने के बाद गांव वालों की भीड़ पार टांड़ में उमड़ पड़ी। मैक्स सातवीं का छात्र था। लोगों ने आनंन-फनन में बालक को अस्पताल ले जाने का भरपूर कोशिश किया लेकिन बुजुर्गों ने बता दिया कि उसकी मौत हो चुकी है। मौके पर पहुंची मुखिया सीता कुमारी ने मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा और आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया है मृतक बालक के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को कराया जाएगा। इसके बाद अग्नि संस्कार किया जाएगा। मृत बालक तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। उसकी मां समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *