निशिकांत मिस्त्री
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना एवं आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर आहूत समीक्षात्मक बैठक संपन्न
जामताड़ा । आज 31 जुलाई को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना एवं आगामी आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 2024 को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 2023 में लगे शिविरों में प्राप्त आवेदन एवं निष्पादन के अलावा प्रस्तावित कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन एवं अन्य बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 2023 में प्राप्त कुल आवेदन एवं निष्पादित आवेदन की जानकारी ली एवं लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द डिस्पोजल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पंचायतों में शिविर लगाकर आम लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना जाएगा एवं त्वरित निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को टास्क देते हुए कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अभी से तैयारी में लग जाएं एवं आवश्यक पहल करते हुए तैयारियों को पूर्ण कर लें। वहीं कहा कि इस दौरान हम सभी का दायित्व एवं कर्तव्य है कि शिविर में जो भी आवेदन प्राप्त होंगे, उसका शीघ्र निष्पादन करना जिम्मेवारी है। किसी तरह का पेंडिंग आवेदन नहीं रखना है।
वहीं उन्होंने झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत सभी वर्ग की 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रु प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को सफल बनाने हेतु 3 से 10 अगस्त 2024 तक के जिले के सभी पंचायतों, वार्डों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, शिविर से पहले सभी आंगनबाड़ी सेविका द्वारा डोर टू डोर जाकर योग्य लाभुकों को निःशुल्क आवेदन दिया जाएगा। सेविका अपने पोषण क्षेत्र की 21 से 50 वर्ष की योग्य महिलाओं को निःशुल्क आवेदन पत्र वितरण करेंगे, जिसे भर कर उस आवेदन पत्रों को विशेष शिविर के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। उपायुक्त ने आगे कहा कि आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र के साथ कई अभिलेखों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति संलग्न की जाएगी। इनमें आवेदिका का मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, आधार लिंकड बैंक पासबुक, आवेदिका का सिंगल बैंक एकाउंट, रंगीन पासपोर्ट साइण फोटो, राशन स्व हस्ताक्षरित पात्रता संबंधी घोषणा पत्र, मोबाइल नंबर शामिल है।
झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए पात्रता झारखड के निवासी, आवेदन के समय महिला 21 से 50 वर्ष की आयु हो, आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता हो, वर्तमान में जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है, वे भी इस योजना का लाभ दिसंबर 2024 तक उठा सकते हैं। लेकिन इस अवधि के बाद आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु बैंक खाता का आधार लिंक्ड कराना जरूरी होगा। इसके अलावा आवेदिका का मतदाता पहचान पत्र हो, आधार कार्ड हो, आवेदिका का परिवार झारखंड राज्य के अंत्योदय अन्य योजना कार्ड, गुलाबी राशन कार्ड, पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड, सफेद राशन कार्ड, हरा रंग का पृथक राशन कार्डधारी हो। उन्होंने योजना का लाभ लेने हेतु जिलेवासियों से अपील कर कहा कि शिविर में जाकर जरूर आवेदन करें।