लालटू मिठारी
बलियापुर । प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक किया। बैठक में सर्वप्रथम वित्तीय वर्ष 2024 – 25 के लिए अबुआ आवास से संबंधित संपन्न ग्राम सभा की समीक्षा की गई। बैठक में श्री सिन्हा ने सभी पंचायत सचिवों को 31 जुलाई तक ग्राम सभा की कॉपी प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। वहीं 15वीं वित्त आयोग के तहत उपलब्ध राशि को विभागीय नियमानुसार पंचायत के विकास कार्यों में व्यय करने का भी निर्देश दिया। श्री सिन्हा ने कहा कि सभी पंचायतों के हरेक गांव में सिद्धू कान्हू युवा खेल क्लब का गठन किया गया है। इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावें आगामी 3 अगस्त से 10 अगस्त तक पंचायतों में लगने वाले झारखंड मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना से संबंधित कैंप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके लिए पंचायत में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने का कहा गया। बैठक में बीपीआरओ विशाल कुमार, जिला समन्वयक खेल विभाग सभी पंचायतों के पंचायत सचिव, पंचायत स्वयंसेवक, ऑपरेटर आदि थे।