लालटू मिठारी
बलियापुर । कृषि विज्ञान केंद्र बलियापुर के पास सीएफएल कार्यालय में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित कर बैंक ऑफ़ इंडिया दामोदरपुर शाखा की ओर से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रधानखंता के मृतक निरंजन कुमार महतो की पत्नी हेमा देवी को 2 लाख का चेक प्रदान किया गया। मौके पर मृतक के पुत्र पंकज कुमार भी मौजूद थे । इस मुख्य अतिथि अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक अमित कुमार ने कहा की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों के लिए सुरक्षा एवं सहायता प्रदान करती है। मौके पर बैंक ऑफ़ इंडिया दामोदरपुर के शाखा प्रबंधक रूपक कुमार घोष, जिला परियोजना प्रबंधक अमनदीप गुप्ता, बबलू कुमार रवानी, समीर कुमार प्रमाणिक, अश्विनी कुमार महतो आदि थे।