लालटू मिठारी
बलियापुर । अबुआ आवास योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए तैयार प्रतीक्षा सूची के तहत प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों का सत्यापन कर अनुमोदन के लिए 13 पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। आमझर, चांदकुईया, मुकुंदा, पलानी , परसबनिया, सुरूंगा, बीरसिंहपुर, भिखराजपुर, कुसमाटांड़, बाघमारा, दुधिया, बलियापुर पूर्वी, पश्चिमी में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अबुआ आवास योजना के सत्यापित लाभुकों के बारे में ग्रामीणों को बताया गया। लाभुकों के सूची का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। अनुमोदित सूची को प्रखंड स्तर पर जांचोपरांत स्वीकृति जिला भेजा जाएगा।
