निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । फतेहपुर प्रखंड में अबुआ आवास योजना में इजमाल जमीन बंटननामा के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है| मामले को लेकर शिकायतकर्ता फतेहपुर निवासी प्रबोध मंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी फतेहपुर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में प्रबोध मंडल ने बताया कि मेरा भाई कांचन कांति मंडल इजमाल जमीन पर अबुआ आवास बना रहा है। जबकि हमारे पिताजी स्वर्गीय शचीनंदन मंडल द्वारा बनाया गया दो मंजिला पक्का मकान में वह रह रहा है। मेरा भाई कांचन कांति मंडल दो मंजिला मकान में मुझे हिस्सा भी नहीं दे रहा है जबकि हम लोगों की जमीन इजमाल है। आरोप लगाया कि कांचन द्वारा अबुआ आवास के नाम पर फर्जी बंटवारानामा पंचायत कार्यालय को प्रस्तुत किया गया है। जिसमें मेरा फर्जी टीप निशान लगाया गया है।उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर बीडीओ ने बीपीआरओ को जांच का जिम्मा सौंपा है।
