निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । गुरुवार देर शाम को मजदूर संघ चुनाव को लेकर भारतीय मजदूर संघ का एक दिवसीय कार्यक्रम चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना नार्थ कमिटी हॉल में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मजदूर संघ के राष्ट्रीय सचिव बी सुरेंद्रन पहुँचे। बैठक में पश्चिम बंगाल बी एम एस के जनरल सेक्रेटरी देवाशीष भट्टाचार्य, बी आर एम एस महेंद्र प्रसाद बर्मा, सी आर ई के के एस अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिन्हा, महासचिव सुरेश कुमार व संघ के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। इस मौके पर वक्ताओं ने मजदूर हित में किये गए कार्यों का उल्लेख किया। वहीं मीडिया से बात करते हुवे संघ के राष्ट्रीय सचिव बी सुरेंद्रन ने कहा कि हमलोग रेलवे कर्मचारियों के विभिन्न मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। जिसमें अभी मुख्य रूप से एम पी एस सिस्टम को रद्द करने की मांग करते हुए पुराने पेंशन की मांग की गई है।
इसके अलावा आठवीं वेतन आयोग की मांग को लेकर देशव्यापी आंदोलन करने जा रहे हैं। इसके साथ संघ ने कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय से किया गया है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि रेलवे में निजीकरण और आउटसोर्सिंग के खिलाफ हमलोग हैं। देश में रेलवे का विकास सिर्फ निजीकरण से नही हुआ है, रेलवे कर्मचारी और रेलवे मजदूर से रेलवे का विकास हुआ है। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना में रेल इंजन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है , वो यहाँ के मजदूरों और कर्मचारियों की देन है। इसलिए हमलोग केंद्र सरकार के द्वारा लाया जा रहा निजीकरण का पुरजोर विरोध करते हैं।
