निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । बुधवार 10 जुलाई को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में संबंधित पदाधिकारीयों के साथ द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत किए जा रहे कार्यों से संबंधित बैठक आहूत किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय ने बैठक में बताया कि 01 जुलाई को अहर्त्ता तिथि मानते हुए राज्य में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। पूर्व लेख गतिविधियां गतिविधियों के लिए 24 जुलाई तक की अवधि निर्धारित है। तत्पश्चात 25 जुलाई को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा। अन्य गतिविधियों के लिए 25 जुलाई से 20 अगस्त तक की अवधि निर्धारित है एवं 20 अगस्त को एकीकृत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। पुनरीक्षण अवधि के दौरान विशेष अभियान दिवस 27-28 जुलाई 2024 एवं 3-4 अगस्त 2024 को निर्धारित किया गया है। जिसके लिए उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने स्तर से पुनरीक्षण कार्यक्रम का अवलोकन एवं बीएलए की प्रतिनियुक्ति करने का भी अनुरोध किया, ताकि नए मतदाता हों या अन्य मतदाता युक्तिसंगत प्रपत्र भर सकें तथा शत प्रतिशत मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके।
बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराए। वहीं नए फॉर्म जेनरेशन, मतदाता सूची में सुधार, एएसडी वोटर्स, ब्लैक एंड वाइट फोटो बदलने समेत अन्य कार्यों को निर्वाचन आयोग के गाईड लाइन के अनुरूप करने का निर्देश दिया गया, साथ ही सभी को प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा के अंदर कार्य करने हेतु निदेशित किया गया।
इस मौके पर निर्वाची पदाधिकारी 08 नाला सह अपर समाहर्ता, जामताड़ा श्रीमती पूनम कच्छप, निर्वाची पदाधिकारी 09 जामताड़ा सह अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिता केरकेट्टा सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *