निशिकांत मिस्त्री

13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय के अध्यक्षता में बैठक संपन्न

जामताड़ा । आज दिनांक 08 जुलाई को कार्यालय प्रकोष्ठ में 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय के अध्यक्षता में बैठक किया गया।
बैठक में 13 जुलाई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारी को लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को लोक अदालत के संबंध में ग्रामीणों को जागरुक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी अद्यतन रिपोर्ट ससमय डालसा को समर्पित करें।


उपायुक्त ने लोक अदालत में सिविल कोर्ट में लंबित मुकदमे, प्रिलिटिगेशन संबंधी वाद, आपराधिक, बैंक ऋण वसूली, मोटर वाहन दुर्घटना, न्यायाधिकरण वाद, श्रम, माप-तौल अधिनियम के मामले, खनन, वन अधिनियम, बीएसएनएल से संबंधित मामले, विद्युत तथा पानी बिल से संबंधित विवादों आदि का निपटारा समझौते के आधार पर पक्षकारों की आपसी सहमति निःशुल्क किया जाएगा। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कीर्ति बाला लकड़ा, जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार पासवान, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुजीत कुमार, एलडीएम राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *