निशिकांत मिस्त्री
सीएसआर फंड से कुंडहित प्रखंड अंतर्गत सिंहवाहिनी प्लस टू विद्यालय में बाउंड्री और साइंस लैब निर्माण कार्य का अध्यक्ष, झारखंड विधानसभा रवीन्द्रनाथ महतो द्वारा किया गया शिलान्यास
जामताड़ा । आज अध्यक्ष झारखंड विधानसभा सह विधायक नाला, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय के द्वारा सीएसआर फंड से कुंडहित प्रखंड अंतर्गत सिंहवाहिनी प्लस टू विद्यालय में बाउंड्री और साइंस लैब निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री रविंद्रनाथ महतो ने कहा कि ईसीएल के सीएसआर फण्ड से कुंडहित सिंह वाहिनी प्लस टु एवं नाला उच्च विद्यालय में विज्ञान लैब और चहारदीवारी निर्माण की कराया जाएगा साथ कहा की शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सारे कार्य किए जा रहे है।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त कुमुद सहाय ने कहा कि विकास कार्य मे जो भी सहायता की जरूरत महसूस हो आपलोग हमे सूचित करें, जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी डा गोपाल कृष्ण झा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी आदि मौजूद रहे।