धनबाद । गुरुवार को सरायढेला थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी में दो मोबाइल चोर को लोगों ने चोरी करते रंगे हांथ पकड़ लिया । पहले तो भिंड ने चोरी के आरोपियों की पिटाई की बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया । स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों चोर आये दिन सब्जी मंडी में ग्राहक का मोबाइल आसानी से चोरी कर चलते बनते थे लेकिन आज ग्राहक और स्थानीय लोगो के हथे चढ़ गया फिर क्या जमकर हुई धुनाई। घटना के सम्बन्ध में सरायढेला सब्ज़ी बाजार में दोपहर एक ग्राहक सब्ज़ी खरीद रहे थे इसी दौरान उनका मोबाइल टपा दिया । जिसके बाद ग्राहक को आभास हुआ और तुरंत वहाँ चोर को पकड़ लिया । जबकि दूसरा चोर भागने लगे जिससे वहा के स्थानीय लोग ने उसे भी पकड़ लिया । दोनों को खम्भे में बांध दिया और जमकर धुनाई की। खम्भे में बंधे चोर को हर आने जाने वाले नागरिक अपना हाथ साफ कर भला बुरा कहकर चले जाते। खबर लिखे जाने तक पुलिस के पास किसी भी प्रकार का कोई लिखित शिकायत दर्ज नही किया गया है।
