झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला से एक नाबालिक से दुष्कर्म का मामला सामने आया है । घटना के संबंध में पीड़ित की मां ने बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप मोहल्ले के ही रहने वाले कुलदीप वर्मा पर लगाया है। महिला ने झरिया थाना पहुंच कुलदीप के खिलाफ लिखित शिकायत की । झरिया थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर त्वरित कार्यवाई करते हुए आरोपी को पकड़ कर लिया । पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को जेल भेज दिया है। महिला ने के दिये गए आवेदन के अनुसार पास के रहने वाले कुलदीप ने मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जिसके बाद धनसार के समीप एक होटल में दुष्कर्म किया। मामले को लेकर झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने कहा कि शिकायत मिलते ही आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है। नाबालिग का बयान व मेडिकल जांच कराया जा रहा है। जिसके बाद से आगे की कार्रवाई जारी है ।
