लालटू मिठारी
बलियापुर । चांदकुइया पंचायत के भागरामपुर गांव में नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को कुसमाटांड़ वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के समक्ष प्रदर्शन किया। विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। ग्रामीणों का कहना है कि भागारामपुर गांव में पिछले डेढ़ वर्षो से नल जल योजना के तहत पाइप बिछाने के साथ कनेक्शन भी दिया गया है। लेकिन अभी तक पाइपलाइन से गांव में पानी नहीं पहुंच पाया है। जिसके चलते इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए त्राहिमाम करना पड़ रहा है। दूसरी और प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर रवि कुमार ने प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को भागारामपुर में जल्द पाइपलाइन से जलापूर्ति का आश्वासन दिया। मौके पर पंसस प्रताप सिंह, माला देवी, तुलसी देवी, मुकेश महतो, प्राण राय, अंजना देवी, पिंकी देवी आदि मौजूद थे।
